Hindi Diwas 2022 at KSMS

561 views

Hindi Diwas at KSMS

Admin | Wednesday September 14, 2022

आज हिन्दी दिवस, 14 सितंबर, 2022, हमारे विद्यालय केरला समाजम मॉडल स्कूल में हिंदी दिवस का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इसकी मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी शुक्ला थीं
दीप प्रज्वलन के साथ ही सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके बाद ‘हिंदी हमारी शान है’ इस शीर्षक पर एक  नृत्य प्रस्तुत किया गया

मुख्य कार्यक्रमों में कक्षा द्वितीय से लेकर चतुर्थ तक के विद्यार्थियों के बीच’ हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया । इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया दृष्टि चट्टोराज कक्षा द्वितीय से, दूसरा स्थान प्राप्त किया ख्याति प्रिया ने कक्षा द्वितीय से और तीसरा स्थान प्राप्त किया ऋषभ ने कक्षा चतुर्थ से
कक्षा पाँचवी से लेकर सातवीं तक के विद्यार्थियों के बीच अलंकृत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया आदित्य उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ऋषि का ठाकुर ने और तृतीय स्थान पर रहे सौमित्रो विश्वास
विद्यालय के चारों सदनों के बीच सस्वर गायन प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया पीस हाउस के प्रतिभागियों ने, द्वितीय स्थान प्राप्त किया होप हाउस ने, तृतीय स्थान प्राप्त किया जॉय हाउस ने

अंत में विद्यालय के चारों हाउस के सीनियर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया चैरिटी हाउस ने, द्वितीय स्थान प्राप्त किया होप हाउस ने और तीसरा स्थान मिला पीस हाउस को
कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग की अध्यक्षा ‘श्रीमती राजन कौर’ की देखरेख में अन्य हिंदी शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया

Hindi Diwas 2022 at KSMS Hindi Diwas 2022 at KSMS Hindi Diwas 2022 at KSMS

For more updates, follow us on : Facebook | Twitter | Instagram